Motorola ने लांच किया मोटो बड्स प्लस। जानिए इसके फीचर्स?
परिचय:-
मोटोरोला ने लांच किया मोटो बड्स प्लस। हाल ही में भारत की जानी मानी कंपनी मोटरोला ने अपना न्यू गैजेट लॉन्च किया।
जिसका नाम कंपनी ने मोटो बर्ड्स प्लस रखा है तथा एक और गैजेट कंपनी ने सबके सम्मुख प्रस्तुत किया जिसका नाम मोटा बर्ड्स रखा है।
Moto बड्स प्लस के बारे में?
मोटो बर्ड्स प्लस तथा मोटो बड्स के फ्यूचर जानकार हो जाएंगे हैरान।
मैं मोटो बर्ड्स प्लस को दो दिन से यूज कर रहा हूं (48 घण्टे) और आश्चर्यजनक बहुत तगड़ा बर्ड्स है।
इसकी प्राइज मोटो ने बहुत ही ज्यादा महंगे रखे हैं।
हम इसके प्राइस के बारे में बात करेंगे पहले बात करेंगे इसके फ्यूचर के बारे में इसे खास तौर पर लोगों के नजरिए में रखकर बनाया गया है।
अनबॉक्सिंग के समय मोटरोला का आप लोगों को बॉक्स देखने को मिलने वाला है यह बॉक्स पूरा प्लास्टिक का बना हुआ है।
जैसे ही आप लोग बॉक्स को ओपन करेंगे तो आप लोगों को मोटो बड्स एप्लीकेशन का क्यूआर कोड देखने को मिलने वाला है।
प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर लेना बहुत जरूरी है मोटो बर्ड्स प्लस का क्यूआर कोड जैसे ही और अंदर जाएंगे।
आप लोगों को मैन्युअल यूजर कार्ड देखने को मिलने वाला है फिर उसके बाद मोटो का बर्ड्स प्लस का बॉक्स मिलेगा।
मैं जब बॉक्स को ओपन किया तो वहां पर साउंड बाय बोस लिखा हुआ दिखा।
अगर आप लोग बोस नहीं जानते हो तो यह दुनिया की सबसे बड़ी ऑडियो कंपनी है।
ऑडियो बनाने का काम करती है फिर आप लोगों को बॉक्स के अंदर एक टाइप सी केबल देखने को मिलने वाला है।
अंदर चार एक्स्ट्रा ईयर टिप्स देखने को मिलेगा।
यह ईयर टिप्स काफी अच्छे हैं और इसके पीछे लॉक सिस्टम लगा हुआ है।
भाई बॉक्स के अंदर तो आप लोगों को सभी काम की चीज मिल जाएगी आप बात करते हैं बड्स के बारे में यह पहला पहला बर्ड्स है।
इन्होंने डायरेक्टली प्रीमियम पोजीशन ली है मार्केट में इसके साथ आप लोगों को अच्छी प्राइस सेल देनी पड़ेगी।
मोटो बड्स प्लस फीचर्स?
इसका में फ्यूचर बता देते हैं पहले तो बोस से कोलैब हुआ है इसका साउंड क्वालिटी बॉस ने ट्यून किया है। फाइनली मैं यूज़ किया और अच्छा लगा।
कितना अच्छा लगा आगे बताएंगे और मुझे इसके अंदर डुएल ड्राइवर मिला एक डुएल ड्राइवर साउंड के लिए एक ड्राइवर बिगेस्ट के लिए और दूसरा इसकी फिटिंग भी काफी बढ़िया है
काफी सारी चीजों में तो यह सही है लेकिन मुझे लगता है दो चीज जहां और काम हो सकता था।
फर्स्ट इंप्रेशन आपको काफी प्रीमियम फील देने वाला है यह हम बर्ड्स पूरा मैट फील के साथ आता है मैं इसे यूज़ कर रहा हूं और अच्छा फील आ रहा है।
यहां पर आप लोगों को पेयरिंग वाला ऊपर बटन देखने को मिलेगा और इसमें टाइप सी पोर्ट लगा हुआ जो की चार्ज करने के लिए है।
इतना ही नहीं इसमें आप लोगों को फास्ट चार्जिंग देखने को मिलने वाला है
कितना भी दिक्कत हो इस यूज करो इस बॉक्स के ऊपर स्क्रैचेज नहीं आएंगे ना ही ईयर बर्ड्स के ऊपर।
Moto बड्स प्लस कलर?
इन इयरबड्स के अंदर आप लोगों को कलर भी देखने को मिलने वाला है हमारे पास फॉरेस्ट ग्रे कलर है।
इसके साथ आप लोगों को सेंड कलर देखने को मिल जाएगा डेफिनेटली सेंड जैसा दिखता है और यह भी अच्छे कलर है।
इसके साथ ही मैं इसका वेट चेक किया तो यहां पर हमको 52 ग्राम वेट इसका देखने को मिला और एक सिंगल बर्ड्स 4 ग्राम का है।
डिजाइन को आप पहली पहली बार देखोगे तो आप लोग को लिटरेरी वनप्लस 3 की याद आने वाली है।
बहुत ज्यादा शिमला तो नहीं है लेकिन ऐसे बॉक्स वनप्लस ही बनाता है।
यह बॉक्स अंदर से भी थोड़ा सा सिमिलर दिखता है लेकिन वनप्लस से थोड़ा बैटर डिजाइन है।
मोटो बड्स प्लस कनेक्टिविटी?
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसका कंप्लीट फील प्रीमियम है इस बर्ड्स के एप्लीकेशन में आप लोगों को गूगल फास्ट प्लेयर देखने को मिलने वाला है
यह बहुत जल्दी कनेक्ट हो जाता है पहनते ही इस एप्लीकेशन को पता चल जाएगा कि आप लोगों ने बर्ड्स को पहन रखा है।
इसमें आप लोगों को तरह-तरह के सेटिंग देखने को मिल जाएगी जिसमें से एक ट्रांसपॉरिटी मोड देखने को मिलने वाला है।
मुझे अपनी आवाज बहुत अच्छी साउंड करनी थी और इसके अंदर अट्रैक्टिव साउंड का ऑप्शन भी है इसको जब मैं ऑन किया तब मुझे बेटर एक्सपीरियंस मिल रहा था।
यहां पर आप लोगों को 46gb का मेक नॉइस का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
जब मैं बर्ड्स को उसे किया तो मुझे आउटडोर की कोई आवाज नहीं आ रही थी।
मेरे आस-पास के लोग बड़े जोर-जोर से चिल्ला रहे थे बट मुझे इस बर्ड्स को पहनने के बाद कोई भी आवाज नहीं सुनाई दे रही थी।
इसके साथ ही इसका साउंड क्वालिटी बहुत ज्यादा बैलेंस है।
मोटो बड्स प्लस डिजाइन?
मोटोरोला ने बड्स के डिजाइन के साथ बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किया है।
ऐसे बर्ड्स आप लोगों ने बहुत ज्यादा tw के अंदर देखे होंगे।
जब आप लोग इसे पहनो की तो आप लोगों के लिए और कैनाल के अंदर जाकर एकदम फिट बैठेगी।
जिससे इयरबड्स के गिरने की संभावनाएं बहुत ज्यादा काम हो जाएगी। इसके फिटिंग का एक्सपीरियंस बहुत ज्यादा अच्छा है।
इसके साथ ही आईपी 54 की रेटिंग भी है इसे आप लोग जिम में उसे कर सकते हो, काम करने में उसे कर सकते हो,और कहीं पर भी उसे कर सकते हो।
अब बात करते हैं सबसे जरूरी साउंड क्वालिटी के बारे में साउंड क्वालिटी में आप लोगों को दो चीज देखने को मिलने वाला है।
जिसमें एक 11mm का जहां से साउंड प्रोड्यूस होगा, एक 6mm जो बेस प्रोड्यूस करता है। देश की बात करने का मतलब यह है।
आप लोग कोई भी पंजाबी उर्दू इंग्लिश हिंदी कोई भी सॉन्ग सुन सकते हो।
जेसीबी साउंड के अंदर बेस काफी ज्यादा होता है बहुत ही अमेजिंग साउंड आप लोगों को सुनाई देगा मैंने बहुत सारा पंजाबी गाने सुने, इंग्लिश हिंदी, उर्दू , सब में भाई बहुत बेटर एक्सपीरियंस मिला।
एक प्रीमियम साउंड जो होते हैं वही क्वालिटी आप लोगों को इस बर्ड्स के अंदर देखने को मिलने वाला है।
इसके साउंड क्वालिटी को आप लोग किसी भी प्रीमियम साउंड क्वालिटी के साथ कंपेयर कर सकते हो।
जब भी आप इसे लगाकर कोई भी गाना सुन रहे हो तो पीछे से एकदम बेस वाली फील आएगी मतलब बोस वाला एक्सपीरियंस है।
जिसमें बोस टीम ने काफी अच्छा काम किया है मोटरोला के साथ मिलकर इसकी साउंड क्वालिटी को ट्यून करने में और इसके अंदर आपको डाल भी हक ट्रैकिंग मिलता है।
जब भी आप लोग गाना वगैरा सुनते हो और इसमें गाना का जो एक्सपीरियंस से खराब नहीं होगा।
लेख पढ़ें:-
0 टिप्पणियाँ